मीनाक्षी टुटेजा को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हेयरस्टाइलिस्ट जॉर्जी कॉट (रूस) ने सम्मानित किया। पिछले दिनों दुबई में इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। जॉर्जी कॉट की आठ दिवसीय हेयर स्टाइल मास्टर क्लास दुबई में आयोजित थी और इसमें देशभर से करीब 50 सलॉन संचालकों ने वर्कशॉप में हिस्सा लिया। जॉर्जी कॉट अपने हर ट्रेनिंग वर्कशॉप में छात्र-छात्राओं को अवार्ड से सम्मानित करते हैं। जॉर्जी कॉट विश्व के मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट हैं ।
ओवरआल परफॉर्मेंस के बेस पर उन्होंने ट्रेनिंग में शामिल सभी कैंडिडेट्स में से मीनाक्षी टुटेजा को सम्मानित किया। जॉर्जी कॉट के हाथों सम्मानित होने वाली मीनाक्षी राज्य की पहली हेयर एंड मेकअप आर्टिस्ट हैं। ब्यूटी सेगमेंट में पिछले कई सालों से बेहतरीन काम के दम पर मीनाक्षी ने देशभर में पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है।