जगदलपुर| असम के गुवाहाटी में चल रही राष्ट्रीय म्यूथाई चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ को बस्तर के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण और 2 रजत पदक दिलाए हैं। 24 से 28 मई तक चलने वाले राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की टीम में बस्तर के 7 बालक और 4 बालिकाएं भी शामिल हैं। रविवार को हुए खेलों में 23 किलो वर्ग में वेदांत श्रीवास, युवराज सिंह और श्रेया विष्णु ने स्वर्ण पदक हासिल किया तो गीताक्षी श्रीवास और तृषिता बघेल ने रजत पदक हासिल किया। खिलाड़ी कोच अब्दुल मोइन और मकसुदा हुसैन के नेतृत्व में खेल रहे हैं।